
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बदमाशों के हौसलें बुलंद है। दिन दहाड़े लूट, चाकूबाजी, चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बदमाशों के हौसले का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंगलवार की दोपहर बारूण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव में दिन दहाड़े एक युवक घर में घुस गया और महिला को बंधक बनाकर लूट-पाट को अंजाम दिया जिसमें पचास हज़ार रूपये नगद सहित क़रीब डेढ़ लाख रूपये की संपत्ति लेकर बदमाश फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर पीड़ित उस गांव निवासी विकास कुमार शर्मा ने थाना में तहरीर समर्पित कर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर एक नकाबपोश युवक घर की दरवाज़े पर आया और घर में महिला को अकेली देख, उसे पहले बंधक बनाया और फिर लूट-पाट की वारदात को अंजाम दिया जिसमें नगद सहित क़रीब डेढ़ लाख रूपये की संपत्ति लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि घटना की सूचना मिली हैं जिसके अलोक में अज्ञात बदमाश की तलाश की जा रही हैं।






