मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 18 वर्षीय एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामला हसपुरा थाना क्षेत्र के मंगर बिगहा की हैं । मृतका की पहचान उस गांव निवासी महेंद्र साव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है। घटना शनिवार की सुबह की है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद युवती अपने दादी के साथ सोई हुई थी। सुबह उठी तो घर की साफ-सफाई कर अचानक किसी को सूचना दिए बिना ही वह अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद कर ली , काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खोली तो उसके पिता महेंद्र साव ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाया , लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया जिसमें देखा कि युवती ने दुपट्टा से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष नरोत्तम कुमार ने युवती के शव को फंदे से नीचे उतारा और परिजनों से आवश्यक पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि आत्म हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है, पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक युवती की मां नही है, वह घर की इकलौती पुत्री थी, उसके पिता किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि एक युवती द्वारा आत्म हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
कोर्ट की अवमानना पर थानाध्यक्ष को किया शॉकोजApril 19, 2023
-
सेवानिवृत्त हुए शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजनJanuary 31, 2023
-
आने वाले दिनों में तापमान में आएंगी गिरावट, शीतलहरी की आशंकाJanuary 14, 2023