– डी के यादव
कोंच (गया) थाना क्षेत्र के सिमरा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मण विघा गांव में बीते दस माह पूर्व एक व्यक्ति का मर्डर हो गया था। उसी आरोप में पिंकी कुमारी उर्फ पिंकी देवी पति रंजीत कुमार एवं रंजीत कुमार उर्फ रंजीत यादव को कोंच पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 57/21 में दस माह पहले मर्डर करने के आरोप में पिंकी कुमारी उर्फ पिंकी देवी एवं रंजीत कुमार उर्फ रंजीत यादव को पुलिस बल के साथ गिरफ्तार किया और कोविड 19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया। वही, कांड संख्या 246/21 के तहत पंचायती राज चुनाव में पुलिस पर हमला करने के आरोप में पाली गांव से दीप रंजन को एस आई दिनेश सिंह पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया।