डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा एवं हसपुरा प्रखंडों में स्थित जिला परिषद क्षेत्रों के लिये बुधवार को नौ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओबरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन की आखिरी तिथि बुधवार को थी। इस प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्रों के लिये पांच प्रत्याशियों द्वारा अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया गया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से अनुसूईया देवी, आनंद कुमार, केश नारायण यादव तथा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से मंजू कुमारी व प्रीति प्रधान ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जबकि हसपुरा प्रखंड में स्थित जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन से चिंतामणि देवी व आशा देवी तथा क्षेत्र संख्या चार से सुनीता देवी एवं सोनम सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। विकास के मुद्दे पर आयी चुनाव मैदान में हसपुरा प्रखंड में स्थित जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन से पूर्व मुखिया विजय अकेला की पत्नी आशा देवी ने नामांकन दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने के बाद बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। आशा देवी ने समर्थकों का आभार जताते हुये कहा कि वे विकास और सम्मान के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में हैं। उनका क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। नहर है तो पानी नहीं है। सड़क है तो सही स्थिति में नहीं है। विद्यालयों की स्थिति सही नहीं है। यह क्षेत्र पूरी तरह उपेक्षित क्षेत्र है। वे चाहते हैं कि क्षेत्र को विकास और सम्मान मिले। सोमवार को ओबरा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या -15 से ओबरा निवासी समाजसेवी संजय गुप्ता की पत्नी प्रतिमा गुप्ता ने नामांकन किया। नामांकन करने के बाद लोगों से आशीर्वाद मांगा। प्रतिमा गुप्ता ने कहा कि चुनाव के मुख्य मुद्दा विकास है। क्षेत्र संख्या 15 में विकास से कोसों दूर अभी तक रहा है। जनता का अगर आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 सबसे अलग दिखेगा। यहां हर तरह की सुविधा देखने को मिलेगा। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा दिया जाएगा।