– डी के यादव
रफीगंज (औरंगाबाद) प्रखंड अंतर्गत टीईटी शिक्षक संघ मूल इकाई की नव नियुक्त शिक्षकशिक्षिकाओं के अभिनंदन समारोह कार्यक्रम जोरों पर है। पूर्व प्रस्तावित यह कार्यक्रम दिनांक 12 अप्रैल, 2022 को केदारनाथ रेस्टोरेंट बीआरसी कार्यालय के निकट आयोजित होगी। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार पाठक, सचिव राकेश सिंह सिसौदिया, प्रखंड संयोजक कौशल कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष अख्तर हुसैन लगातार प्रयासरत हैं। सभी नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम सम्बन्धित तैयारी चल रही है। टीईटी इकाई के मीडिया प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि सभी शिक्षक सदस्य अपनी जिम्मेवारी को पूर्ण रूप से निभा रहे हैं। नवरात्रि को देखते हुए ही संघ ने यह कार्यक्रम रामनवमी के बाद 12 अप्रैल को आयोजित करने का फैसला ली है ताकि किन्हीं शिक्षक सदस्यों को कोई परेशानी न हो। रमजान को देखते हुए रोजेदार शिक्षक व शिक्षिकाओं के हर सुविधा का ख्याल रखकर ही कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बहुत ही हर्ष की बात है कि नए शिक्षक सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला टेट शिक्षक संघ मूल इकाई रफीगंज ने ली है। इस संघ के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार पाठक ने सभी नए शिक्षक सदस्यों से आग्रह किया है कि वो आगामी 12 अप्रैल को होनेवाले अभिनंदन समारोह में जरूर भाग लें।