औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में प्रखंड के अधीन प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य मध्यान्ह भोजन योजना समिति औरंगाबाद के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय पी एफ एम एस से संबंधित प्रशिक्षण का कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके किया। संबोधन के क्रम में कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से मध्यान्ह भोजन योजना का खाता का संचालन कैसे किया जाए इसके बारे में जानकारी दिया जाएगा। यह भी कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर शिक्षक मध्यान्ह भोजन योजना के कार्यक्रमों को सही ढंग से क्रियान्वित कर सकते हैं। प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रमेश कुमार एवं रमेश कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि एचडीएफसी बैंक से संचालित एमडीएम खाता से दुकानदार से सामान लेने पर पैसा किस तरह हस्तांतरण करना है इसके बारे में बताया गया। भेंडर एवं मेकर किस तरह से बनाना है इसके बारे में बताया। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अरुण कुमार, अजीत कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, छठू सिंह, भीम सिंह, मोहम्मद आलमगीर, सतीश पांडेय, इम्तियाज अहमद, सुनील कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, मंकू सिंह, सत्येंद्र कुमार, योगेंद्र पुष्पम, अक्षयलाल गुप्ता, दिनेश चौधरी, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
नुक्कड़ नाटक कर आयुष्मान भारत के लिए किया जागरूकOctober 17, 2022
-
अपराधी हो गये हैं बेलगाम, बढ़ता जा रहा है अपराध : छात्र राजदFebruary 23, 2022