डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर प्रखंड के तरारी टोला गहनु बिगहा निवासी राहुल राज के 59 वर्षीय पिता दिलीप राम उर्फ धनेश पासवान का निधन हृदय गति रुकने के कारण मंगलवार की देर रात हो गया है। जानकारी देते हुए राहुल राज ने बताया कि मेरे पिता दिलीप राम उर्फ धनेश पासवान को अचानक तबीयत खराब होने से पहले ब्लड प्रेशर हाई हो गया था। उसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। वह 59 वर्ष के थे दिलीप राम उर्फ धनेश पासवान सहायक शिक्षक के रूप में गोह प्रखंड के घाटों उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत थे और उनका निधन हो गया है। अगले वर्ष जनवरी महीने में सेवानिवृत्त होना था। लेकिन दिमाग हेमरेज होने के कारण निधन हो गया। इस खबर के सुनते ही तरारी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अंजुम आरा, मुखिया प्रतिनिधि हाफिज जी आदि लोग पहुंच गए और शोकाकुल परिवार को ढाढस बढ़ाया और कहा कि हम आपके दुख की घड़ी में साथ हैं। जैसे-जैसे जानकारी हुई शोक प्रकट करने के लिए लोग की ता-ता लग है। मंटू हॉस्पिटल के संचालक डॉ मंटू कुमार ने पहुंचकर मृतक के परिवार को ढांढस बढ़ाया। लोगों ने बताया कि दिलीप राम उर्फ धनेश पासवान नेक स्वभाव के थे वह हमेशा दूसरे को मदद के लिए तत्पर रहते थे। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान दिया था समाज को उनके निधन से क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।