
औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे सूचना मिली की जम्होर बाजार निवासी 24 वर्षीय बिट्टू कुमार के द्वारा घर के पास शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने युवक के पास से 300 एमएल के 90 बोतल कुल 27 लीटर देसी शराब जब्त किया गया और कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।