
औरंगाबाद। बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले कई गैंग आजकल एक्टिव हैं। इसी सिलसिले में एक युवक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 91 हज़ार रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए टंडवा पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टंडवा गांव निवासी अर्कित कुमार ने जालसाजी के मामले में आवेदन देकर कहा कि 08.12.21 को नौकरी लगवाने को लेकर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें उसने अपनी बात में लेकर हमसे संबंधित काग़ज़त मांगी। इसके बाद बैंक डिटेल्स भी मांगी जिसमें हमने उसे उपलब्ध कराया। लेकिन इसके बाद खाते से 1 लाख 91 हज़ार रुपए कट गएं। वहीं इसके बाद वह नंबर ऑफ़ आ रहा है। इधर तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।