
– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के परसावां पंचायत अंतर्गत ग्राम चतुरी बिगहा में मंगलवार को नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। कोंच सूर्यमंदिर के पास स्थित तालाब से जलभरी प्रारम्भ हुआ। गाजे बाजे और ढोल नगाड़े के साथ शोभा यात्रा में दर्जनों घोड़ों का नाच, रथ पर सवार राम लक्ष्मण की जोड़ी, उनके पीछे माथे पर कलश लिए नए वस्त्र धारण किये स्त्रियों व पुरूषों की कतार ,बहुत ही मनमोहक और लुभाबन लग रही थीं। लोग भक्ति संगीत में लीन थे। पूरा वातावरण जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो रहा था। शोभा यात्रा देखते बन रही थीं।ग्राम चतुरी बीघा के अलावे आस पास के ग्राम हुलासगंज, रामपुर, राजौरा, जगदीशपुर, परसावां , सतबहिनी, कौड़िया,जैतिया के भी ग्रामीणों ने इस कलश यात्रा में भारी संख्या में भाग लिया।जहाँ कहीं से ये शोभा यात्रा गुजर रही थीं लोग कुछ देर रुक कर इस शोभा यात्रा का भरपूर आनंद उठाये। जानकारी देते हुए मुकेश कुमार गांधी व मनोज मंजिल ने बताया कि ये महायज्ञ दिनांक 21 दिसम्बर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी । प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक अयोध्या धाम से पधारे महात्मा जी के द्वारा प्रवचन कार्य होगा। श्री श्री 108 श्री वैद्य राम मनोहर दास जी के निर्देशन में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जिनमें अयोध्या धाम से पधारे श्री राम कथा वाचक परम पूज्य राधेश्याम जी महाराज, संयोजक सीतारामजी महराज, यज्ञ आचार्य श्री संजीव शुक्ला जी तथा सहयोगी सत्यप्रकाश जी राम गोपाल दुबे जी शामिल हैं। अंतिम दिन भंडारे का आयोजन के बाद इस यज्ञ की पुर्णाहूती होगी।