औरंगाबाद। बिहार में मानसून विदाई के कगार पर खड़ा है लेकिन गुलाब चक्रवात के असर से अभी मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार औरंगाबाद जिले के कई इलाकों में बारिश और ठनके की संभावना हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 01 और 02 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। औरंगाबाद जिले में बारिश की संभावना को देखते हुए दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगर सब्जी वाली फसलों में अधिक बारिश होने से जल जमाव हो जाए तो खेतो से जलनिकासी का प्रबंध करे। अभी खेतो में फसलों पर किसी तरह का दवा और घुलनशील उर्वरकों का छिड़काव नही करने का सलाह दिया जा रहा है।