
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। रेल्वे ट्रैक से एक युवक की सर कटी लाश बरामद किया गया है. यह मामला औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के नबीनगर रोड स्टेशन की है. जहां होम सिग्नल के पास उक्त शव बरामद होने आस-पास सनसनी फ़ैल गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा गया है. हालांकि अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा. वहीं युवक की शिनाख्त हेतु विभिन्न स्तर से पुलिस प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक अज्ञात युवक की शव रेल्वे ट्रैक के किनारे से बरामद किया गया है जिसका सर धड़ से अलग हैं. युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए शव ले जाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि मृतक के शरीर में कहीं भी कोई जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल आरपीएफ की थी. इसलिए इसकी सूचना उन्हें दी गई. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कारवाई में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त हेतु विभिन्न स्रोतों से पता लगाया जा रहा है.







