विविध

लाल क़िले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में औरंगाबाद के देवराज व उनकी पत्नी सविता आमंत्रित

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिले के मदनपुर प्रखंड के राजा गरडी गांव के निवासी देवराज चौधरी एवं उनकी पत्नी सविता देवी को भारत सरकार ने नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है। देवराज चौधरी एवं सविता चौधरी देश भर के उन चुनिंदा 50 मत्स्य लाभुकों में से एक हैं जिन्हें इस गौरवपूर्ण अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस सूची में बिहार से चार मत्स्य पालकों एवं उनकी पत्नियों को आमंत्रित किया गया है। विदित हो कि लगभग 1800 विशेष आमंत्रित लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है। सरकार के ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत भर से सभी क्षेत्रों के लोग लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनेंगे जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को देखने और उनके स्वतंत्रता दिवस पर सम्बोधन को सुनने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है उनमें वाइब्रेंट गांवों के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मत्स्य पालक, सेंट्रल विस्टा परियोजना, अमृत सरोवर, हरघर जल और अन्य प्रमुख कार्यक्रमों में काम करने वाले लोग शामिल हैं। मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार राज्य से चार मत्स्य पालकों का चयन किया है। समारोह देखने के लिए आमंत्रित 50 में से चार मत्स्य पालक बिहार से हैं। विशेष आमंत्रितों में से एक धर्मेंद्र कुमार हैं, जो मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर ब्लॉक के ससना गांव के रहने वाले हैं और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के लाभार्थी हैं। खगड़िया जिले के कामयान गांव के रहने वाले एक अन्य मत्स्य पालक अर्जुन मुखिया और सीवान जिले के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले मत्स्य पालक मनोज साहनी भी इनमें शामिल हैं। दरअसल मत्स्य पालक एवं उनके परिवारों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) की शुरूआत की थी। इसके तहत देश के विभिन्न राज्यों से 50 लाभुकों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस आमंत्रण को लेकर देवराज काफी उत्साहित हैं। देवराज चौधरी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली स्थित आयोजित कार्यक्रम में वे और उनकी पत्ती लाभुक के तौर पर भाग लेगी जिसको लेकर वे 14 अगस्त को पटना जाएंगे, इसके बाद वह वहां से हवाई जहाज के माध्यम से नई दिल्ली पहुंचेंगे। उनका आने-जाने का खर्चा गृह मंत्रालय के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा जिसको लेकर उन्होने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer