– डीके यादव
औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के ग्राम औरवाँ में बौद्धिक युवा समिति के द्वारा माता लक्ष्मी पूजा समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कर सम्पन्न किया गया। जहाँ एक ओर सामाजिक एकांकीपन व कुसंस्कार का बोलबाला है वहीं इस समिति के युवा सदस्यों ने एक अनूठी पहल की है। समिति ने माँ लक्ष्मी जी के प्रतिमा के पंडाल में स्त्री शिक्षा व स्त्री सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, कोरोना जागरूकता, स्वच्छता एवं सामाजिक बंधुता बढ़ाने से सम्बंधित पट्टिकाओं को स्थापित किया। इसके साथ-साथ आयोजक ने धार्मिक गीत व युक्ति संगत गीतों को पूरे दिन बजाया। समिति ने युवाओं में एकता एवं संस्कार विकसित करने हेतु सफल प्रयास किया। इस समिति के अध्यक्ष नवीन मिश्रा, सचिव विक्रम कुमार, उपाध्यक्ष सह उपसचिव- रंजन कुमार सिंह, आयोजक एवं समाजसेवी अभय कुमार शामिल रहेे।