मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कहा जाता है कि मामा भांजी का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है लेकिन आज के इस दौर में सभी रिश्ते नाते मिटते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर से सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी सगी भांजी के साथ मोहब्बत में इस कदर चूर हो गया कि दोनों का आपस में रिश्ता क्या है इसका भी ख्याल नहीं किया। यह बात जिसने भी सुनी उसके होश फाख्ता हो गए। इस दौरान युवक को समझाने का काफ़ी प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माना। शादी की जिद पर अड़ा रहा जिसको लेकर दोनों को थाना बुलाया गया। घंटों पंचायत के बावजूद युवक को नहीं मानने पर उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मामा – भांजी के बीच पिछले एक साल से प्रेम – प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों को काफी समझाया लेकिन उनकी, इस हरकत को लेकर मामला थाना पहुंचा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मामले में आरोपित मामा को काफी समझाने- बुझाने के वावजूद नहीं माना तो उसे आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।
Check Also
Close
-
बंदर ने मचाया उत्पात, दो को काट किया जख्मीAugust 3, 2023
-
विद्युत करंट की चपेट में आकर मवेशी की मौतAugust 1, 2023