
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हत्याकांड के पांच आरोपियों को खुदवा थाना की पुलिस ने घटना के महज़ कुछ ही घंटो बाद धर दबोचा हैं जिनकी पहचान मलवा गांव निवासी शंभू चौधरी, उमेश चौधरी, चंदन कुमार, दीपक चौधरी एवं रामबली चौधरी के रूप में की गई है। गौरतलब हैं कि रविवार की शाम अंडा खा कर पैसा न देने पर विवाद शुरू हुआ था जो देखते ही देखते घटना स्थल हिंसक मारपीट में तब्दील हो गया जिसमें उस गांव निवासी सतेंद्र चौधरी ने अचानक पिस्तौल से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में उस गांव निवासी तपेश्वर राम की पत्नी मोहरमनी देवी को गोली लगने से मौके पर मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद मृतिका के पुत्र जगजीवन राम ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाया जिसमें इन सभी हत्यारोपियों को दबोच लिया गया। वहीं अन्य अभियुक्तों की छानबीन की जा रही हैं। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गोलीबारी में हत्याकांड के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की छानबीन की जा रही हैं।






