
मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद ) : रफीगंज पुलिस ने एटीएम उपयोगकर्ताओं के कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसे चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसुदपुर निवासी अर्जून सिंह के पुत्र सिंबू सिंह के रुप में पहचान की गई है। आरोपी एक गिरोह का हिस्सा है जो अपने शिकार के एटीएम पिन को तब जान लेता था, जब वे पैसे निकाल रहे होते थे। आज मदनपुर सीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि रफीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा के समीप इंडियन बैंक के पास वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में था। सूचना पर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों का 44 एटीएम बरामद किया गया हैं। पूछ-ताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जहानाबाद में दो जगह एवं गया व औरंगाबाद में पांच जगह वारदात को अंजाम दिया हैं और लाखों रुपयों की ठगी की गई हैं। वह सीधे-साधे व्यक्तियों को अपना शिकार बनाता था। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद एटीएम कार्ड संबंधित बैंक प्रबंधकों को सौंपा जाएगा और एटीएम कार्ड धारकों की पहचान कर कार्ड वापस किया जाएगा। इस कार्रवाई में रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली, एसआई सोनाली सहित अन्य शामिल थे।