औरंगाबाद। शहर के महाराजगंज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक से रुपए निकाल एक युवक पेट्रोल पंप के समीप दुकान से कुछ सामानों की खरीदारी करने लगा। इसी क्रम में उसके बाइक की डिक्की से 4.50 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से दो बाइक सवार फरार हो गये। इधर मामले की सूचना पर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी एवं थानाध्यक्ष अंजनी कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का तहकीकात में विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें दो बाइक सवार आये और देखते ही देखते घटना को अंजाद देकर फरार हो गये। मामले में पीड़ीत अरंडा निवासी रविन्द्र कुमार के पुत्र अमित कुमार ने पुलिस को बताया की उसका राइस मिल है। इसी सिलसिले में वह 4.50 लाख रुपये का चेक भुनाने के लिए अपने ममेरे भाई को दिया था। वह रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रख एक दुकान से कुछ सामानों की खरिदारी करने लगा। इसी क्रम में जब वापस आया तो देखा की बाइक की डिक्की टुटा हुआ हैं और रुपए गायब है। यह बात उसे समझते देर नहीं लगी और पुलिस को उसने सूचित किया। हालांकि इधर अब तक मामले की छानबीन में पुलिस ने काफ़ी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है। शिघ्र ही लूट की गुत्थी सुलझा लिया जाएगा और अपराधी पकड़े जाएंगे।
Related Articles
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दोषी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का लगाया गया अर्थदंड
March 7, 2022
पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
December 9, 2022
Check Also
Close
-
जिविका दीदी हत्या कांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछ ताछNovember 26, 2021
-
क्षमता से अधिक व बालू चोरी में दो ट्रैक्टर जब्तFebruary 16, 2022
-
मशहूर व चर्चित कॉमेडियन के निधन पर सांसद ने जताया शोकSeptember 21, 2022