– डी के यादव
कोंच (गया) कृषि विभाग के एक कर्मचारी द्वारा किसान से पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कृषि समन्वयक राजेश कुमार द्वारा किसान से ऑनलाइन आवेदन सत्यापित करने के एवज में पैसे मांगने का एक ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद पदाधिकारियों ने आरोपित पर कार्रवाई की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के परसावां और कोंच पंचायत में समन्वयक राजेश कुमार द्वारा एक किसान से प्रत्येक आवेदन 500 रुपये व 3 आवेदन का पंद्रह 1500 रुपये देने के उपरांत ही कागज सत्यापन करने की बात करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। ऑडियो में कृषि विभाग के कर्मी यह कहते हुये सुनाई दे रहे है कि जब तक उन्हें प्रत्येक आवेदन पर 500 रुपये दिया जाता है तबतक वह सत्यापन नहीं करेगा और उसे निरस्त कर देगा। जबकि किसान द्वारा कर्मी से ऑनलाइन आवेदन को स्वीकृत करने के लिए गुहार लगाया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद कृषि कार्यालय में हड़कंप मच गया है।इतना ही नहीं, कर्मियों के साथ ही पदाधिकारी भी हलचल में आ गए हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनील दत्त शर्मा ने पहले तो ऑडियो वायरल होने जैसे बात से अनभिज्ञता जताया लेकिन बाद में समन्वयक राजेश कुमार पर कार्रवाई करने की बात कही है।