– डी के यादव
कोंच। पंचायत का चौमुखी विकास होगा। मेरी जीत जनता का जीत है जिसे हरसंभव पालन करने का काम करूंगा। उक्त बातें शपथ ग्रहण करने के बाद पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार ने कही। वहीं, उतरेंन पंचायत के मुखिया राम निवास वर्मा ने शपथ ग्रहण करने के बाद लोगों को आभार जताया। मालूम हो कि प्रखंड में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने तथा उप मुखिया व उप सरपंच के चुनाव की प्रक्रिया चल रहा है। तीसरे दिन सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में लोगों को शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें परसावां एवं उतरेंन पंचायत के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। वहीं, परसावां पंचायत से ब्रजेश कुमार यादव तथा उतरेंन से चिंता देवी (संतोष ठाकुर की पत्नी) को उप मुखिया निर्विरोध चुना गया तथा उप सरपंच पद के लिए परसावां से दो उम्मीदवार चुनचुन कुमारी तथा धनंजय कुमार ने नामांकन दाखिल किया।
जिसमें धनंजय कुमार को 7, चुनचुन कुमारी को 6 तथा एक अवैध मत निकला। वहीं, उतरेंन में उप सरपंच के लिए कुल दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें गया पासवान को 7, लालदेव यादव को 4 तथा 3 अवैध मत पाया गया। वहीं, परसावां से अखिलेश दास तथा उतरेंन से रवि रंजन ने सरपंच पद के लिए शपथ ग्रहण किया। मौके पर प्रेक्षक द्विवेश शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी, अनिल कुमार (पंचायत सचिव), हरे कृष्ण, मुन्ना अंसारी, रामजय सिंह सहित कार्य पालक सहायक उपस्थित थे।