
औरंगाबाद। नगर थाना अंतर्गत चौधरी नगर निवासी सुनील चौधरी उर्फ बलम चौधरी की मौत बनारस स्थित बीएचयू के ट्रामा सेंटर में हो गईं। जानकारी के मुताबिक मृतक रविवार को अपने किसी रिश्तेदार के घर से बाइक द्वारा वापस औरंगाबाद लौट रहा था। इसी क्रम में ज़िला मुख्यालय के टाउन इंटर स्कूल के समीप सड़क पर अचानक एक जानवर आ गयी जिसमें वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज़ हेतु सदर अस्पताल लाया गया। लेकीन प्राथमिक उपचार के बाद उसे बनारस के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गईं। घटना की सूचना पाकर मृतक के घर पिड़ीत परिजनों से मुलाकात करने राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव पहुंचें और इस दर्दनाक घटना पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल सहयोग के लिए 05 लाख रुपये मुआवजे की जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग किया है। साथ ही उन्होंने यथासंभव मदद का आश्वासन दिया है। कहा कि सुनील चौधरी अपने परिवार का एकमात्र सहारा था जो अब इस दुनियां में नहीं रहा। इसके साथ ही अब उसके परिवार की भरण-पोषण एवं आर्थिकता का संकट गहरा गया है। मृतक के चार एवं छह वर्ष के पुत्र-पुत्री है। उसके पिता की भी मौत विधुत करेंट से पूर्व में हो चुकी है।