
औरंगाबाद। औरंगाबाद ज़िले की मौसम संबंधी जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि ज़िले में 19 जनवरी को तक ठण्ड का असर रहेगा। वहीं 15 जनवरी तक आंशिक बादल छाए रहेगा तथा 16 जनवरी से मौसम साफ एवं हल्के बादल छाए रहने की संभावना हैै। साथ ही तापमान में गिरावट भी होगा। इसके अलावा दिनांक 15, 16, 17, 18, 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 20.5, 20, 19, 19.5, 20 और न्यूनतम तापमान 8.5, 7.5, 7, 8, 7.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान 15 एवं 16 जनवरी को 7 से 8 किलोमीटर की गति से हवा बहेगा एवं 17 से 19 जनवरी तक 4 से 5 किलोमीटर की गति से हवा बहने की संभावना है। 16 जनवरी से कुहासा गिरने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अभी ठण्ड से राहत नही मिलने वाली हैं। वहीं ठंड का प्रकोप जारी रहेगा, जीन क्षेत्रो में बारिश कम हुआ है। गेहूं एवं सब्जी वाले फसल में नमी कम है उसमे हल्की सिंचाई करें। पशुओं को ठण्ड से से बचाने के लिए गौशाला के उचित प्रबंधन करने एवं पशुओं के पीने का पानी ठंडा न हो ताजे पानी का प्रबंध करें। पशुओं को सूखे जगह पर एवं जुट के बोर से ढक कर रखना चाहिएं।