मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद पुलिस अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर छापेमारी कर रही है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है। पुलिस दिन-रात एक कर अपराधियों को पकड़ने के लिए कारवाई कर रही है। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर कार्रवाई के फलस्वरूप मार्च माह में विभिन्न अपराधों में कुल 667 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं जिसमें हत्या कांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा डकैती मामले में 01, पॉक्सों कांड में 07, पुलिस पर हमला में 06, एससी-एसटी एक्ट मामले में 15, हत्या के प्रयास मामले में 45, खनन कांड में 47, विविध कांड में 59, शराब मामले में 293 एवं अजमानतिय वारंट मामले में 190 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद किया गया है जिसमें 2984 लीटर देसी एवं 2569 लीटर अंग्रेजी शराब हैं। साथ ही वाहन जांच एवं शमन मामले में 434500 रूपये जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 28 बाइक, 10 कार, एक ऑटो, 15 ट्रक, 29 ट्रैक्टर एवं दो ट्राली जब्त किया गया है।
एसपी की माने तो जिलावासियों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए पुलिस कटिबद्ध है जिसके मद्देनजर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा ताकि विभिन्न अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।