
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस ने जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शामिल बदमाश राजेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात बदमाश को खुदवा थाना क्षेत्र के मलवां से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश राजेश चौधरी पर इसी वर्ष खुदवा थाना की एक कांड में एक महिला को गोली मारकर हत्या सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें अभियुक्त एवं इसके अन्य सहयोगियों ने कांड को अंजाम दिया था। इसके अलावा इस कांड में कुल आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसमें यह काफी समय से फरार चल रहा था। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार दाऊदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा सूचना का सत्यापन एवं तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुये उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त ज़िले में कोई बड़ी घटना कारित करने हेतु खुदवां थाना क्षेत्र में भ्रमणशील था जिसके अलोक में छापेमारी की गई। जहां थाना क्षेत्र के ही मलवां से यह पकड़ा गया। अभियुक्त पर हत्या सहित कई अपराधिक मामले दर्ज़ हैं। यह पिछ्ले काफ़ी दिनों से फरार चल रहा था। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।







