
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को ओबरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह पिछ्ले कई दिनों से फरार चल रहा था जिस पर पिछले माह मुकदमा दर्ज करवाया गया था और कार्रवाई की मांग की गई थी जिनमें आरोपी धर दबोचा गया। पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अनिल चौधरी हैं। जानकारी के मुताबिक़ नाबालिग लड़की पढ़ने जा रही थी। इसी क्रम आरोपी ने घटना को अंजान दिया। इसके बाद नाबालिग लड़की ने घटना की सारी जानकारी अपने परिजनों को दी जिसमें परिजनों ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो वह अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय उनसे उलझ गया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाना में तहरीर समर्पित कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी जिसमें वह पकड़ा गया। थानाध्यक्ष सुशिल शर्मा ने बताया कि पॉक्सों के कांड में फरार एक आरोपी युवक को गिरफ़्तार किया गया है जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। इस पर नाबालिग लड़की से छेड़खानी का आरोप था।







