
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 01 के प्रत्याशी एवं निवर्तमान जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकु पांडेय ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक के चौरी और बिरई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर घूम कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र का विकास कराने का हर संभव प्रयास किया है जितनी भी जिला परिषद की विकास राशि आयी, उसे क्षेत्र में विकास योजनाओं खर्च किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता का भरपूर आशीर्वाद एवं जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। वे हमेशा लोगों के सुख-दुख में सहभागी रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें आम जनता अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने अवसर प्रदान किया तो क्षेत्र को विकास के शिखर पर ले जाना उनका संकल्प है। उनका पूरा प्रयास रहेगा जन समस्याओं का त्वरित समाधान हो।