
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक युवक से 12 हज़ारों रूपये पॉकेट मारी का मामला सामने आया है जिसमें दो पॉकेटमारों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया। यह मामला फेसर थाना अंतर्गत फेसर बाजार स्थित एक इलेक्ट्रोनिक दुकान की हैं। जहां वह युवक कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने गया था। इसी क्रम में पीछे खड़े पॉकेटमारों ने आसानी से अपने मंसूबों में कामयाब हो गए। पीड़ित थाना क्षेत्र के ही दिलमोहम्मद गंज का रहने वाला विकास चौहान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास फेसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से किसी जरूरी कार्य के लिए 12 हजार रूपए निकाला था। इसके बाद वह पास के ही एक इलेक्ट्रोनिक दुकान पर ब्लूटूथ की खरीदारी करने गया था। जहां पर पॉक्टमारों ने बड़े ही आराम से इसके पॉकेट से रूपये गायब कर दिए और इसे अहसास तक नहीं हुआ। वहीं पॉकेटमार घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। लेकिन उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पीड़ित ने स्थानीय थाना में तहरीर समर्पित कर आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की हैं। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है, मामले की जांच कर पॉक्टमारों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएंगी।






