
औरंगाबाद। अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष सिकंदर पासवान के तत्वाधान में बारुण प्रखंड के बरुवा पुल के समीप कर्मड़ीह गांव में रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बाबा भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस छह दिसंबर को बाबासाहेब एवं वीर शिरोमणि चौहरमल जी के मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान मूर्ति स्थापना के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसमें अशोक पासवान को अध्यक्ष, धनिक लाल मंडल को उपाध्यक्ष, मिथलेश पासवान को कोषाध्यक्ष, उदय मुखिया को सचिव, तथा कृष्णा पासवान शंभूनाथ राम, उपेंद्र पासवान, रंजीत पासवान, रामप्रसाद को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में अखिल बिहार दुसाध उत्थान परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय पासवान, बाल्मीकि पासवान, उपेंद्र पासवान, अरविंद पासवान, नवल पासवान, बाल्मीकि पासवान आदि उपस्थित थे।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट )
4 Comments