
कुटुंबा। औरंगाबाद- हरिहरगंज मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात्री पोला शिवम होटल के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा थाना की पुलिस ने दोनों युवक को रेफरल अस्पताल कुटुंबा मे भर्ती करवाया। घायल युवक की पहचान धनिवार गांव निवासी 22 वर्षीय सोनू पासवान तथा एरका गांव निवासी 40 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है। बुरी तरह जख्मी होने के कारण चंदन कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)