
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अज्ञात चोरों ने खेल परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें साउंड सिस्टम और 16 बल्ला सहित अन्य जरूरी करीब चार लाख रूपये के सामग्रियां की चोरी कर ले गए। मामला मदनपुर खेल परिसर की हैं, जहां देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। मामले की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दे दी गई है जिसमें पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई है। घटना को लेकर साउंड संचालक रच्छौल निवासी विकास कुमार एवं मां उमंगेश्वरी क्रिकेट अकादमी के संचालक बंगरे गांव निवासी पियूष कुमार के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मदनपुर खेल मैदान में गुरुवार को पुर्व सांसद स्व. रामनरेश सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद साउंड सिस्टम एवं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण कीट खेल परिसर में बने दो कमरे मे रखा गया था। अहले सुबह जब अकादमी के युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए ग्राउंड मे पहुंचे तो देखा कि दोनों कमरे का ताला टूटा हुआ है और उसमे से उक्त सामानों की चोरी कर ली गई है। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई श्रीकांत पाण्डेय दल बल के साथ खेल मैदान पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस मामले मे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं युवा खिलाड़ियों ने अंचलाधिकारी से खेल परिसर के बेहतर संरक्षण के लिए आग्रह किया है साथ ही एक सुरक्षा गार्ड की भी मांग की है।