
औरंगाबाद। जीविका समूह से जुड़ी एक महिला ने सीएम के खिलाफ़ लाखों रूपये गबन का आरोप लगाया है जिसमें उसने बताया कि अब तक मामले में चार लाख 69 हज़ार 690 रुपयों का गबन किया गया हैं जिसमें उसने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की हैं। यह मामला देव थाना अंतर्गत केतकी गांव की हैं। जहां की रूबी देवी ने सीएम रानी देवी को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। उसने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि आरोपित महिला ने समूह से जुड़ी अन्य महिलाओं से चार लाख 69 हज़ार 690 रूपये अपने विविध विकासात्मक कार्यों के लिए हैं जबकि अब समय पर भुगतान करने की बजाय इंकार कर रही हैं। ऐसे में उसने मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाया है तथा आरोपी सीएम के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि जीविका समूह की एक सीएम के द्वारा चार लाख 69 हज़ार 690 रुपयों को गबन का मामल सामने आया हैं जिसमें एक महिला ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया। वहीं मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर छानबीन की कार्रवाई की जाएंगी।