अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा चुनाव समिति की रूपरेखा किया गया तैयार
मगध हेडलाइंस: कुटुंबा (औरंगाबाद): सामाजिक उत्थान के लिये महासभा को रचनात्मक कार्य करना होगा यह बात कुटुंबा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा चुनाव समिति की बैठक के दौरान कहीं है। यह कार्यक्रम उनकी अध्यक्षता में किया गया। संचालन प्रमोद चंदेल ने किया। इस बैठक के बाद औरंगाबाद जिला इकाई, प्रखण्ड इकाई, नगर इकाई में चुनाव का सूचना जारी किया गया। जो की 10 अप्रैल को चुनाव सभी प्रखंड मुख्यालय में बूथ बना कर करवाया जाएगा। वहीं इसकों लेकर नामांकन का तिथि 15 मार्च से 25 मार्च होगा। जबकि 27 मार्च को नामांकन पत्र का जांच किया जाएगा। इसके बाद नाम वापसी होगा और 30 मार्च को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। वहीं 11 अप्रैल को मतगणना कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
कुटुंबा प्रमुख ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रवंशी समाज के लोगों का चौमुखी विकास कैसे हो उस पर हम सभी को कार्य करने की जरूरत है। तभी संगठन को मजबूती मिलेगी। अगर समाज का समुचित विकास होना है तो सभी चंद्रवंशियों को एक होना होगा। हम समाज के सभी गुटों से एकीकरण करने की अपील करते हैं।
इस मौके पर पंकज कुमार प्रमुख प्रतिनिधि मदनपुर, जितेंद्र जी टेंगरा पैक्स अध्यक्ष, सुरेंद्र प्रसाद महासभा उच्च स्तरीय समिति के सदस्य , रविकांत जी युवा प्रदेश अध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार बंगाल के युवा मंत्री, विनय कुमार, दुर्गेश कुमार, इंद्रदेव सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रेम सिंह चंद्रवंशी, वीरेंद्र सिंह, राजनरायण चंद्रवंशी, उमाशंकर, मृत्युंजय, धीरेंद्र, लल्लू प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार संजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।