विविध

नकल अभिनय प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण, प्रस्तुति की हुई सराहना

औरंगाबाद। जिउतिया पर्व के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण पांच में से चार प्रतियोगिता समितियों द्वारा शुक्रवार की देर रात किया गया। देर रात तक चले पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कसेरा टोली में कांस्यकार पंचायत समिति द्वारा आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिता में विद्यार्थी क्लब कसेरा टोली को प्रथम पुरस्कार मिला .न्यू बाल संगठन को दूसरा, टीम इंडिया ने तीसरा, अंदाज अपना अपना ने चौथा, भारती क्लब ने पांचवां, अजय न्यू क्लब छठा, टीम यूनिटी ने सातवां, चैंपियन क्लब ने आठवां, छात्र संघ समिति ने नौवां एवं नवयुवक संघ ने दसवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पारंपरिक नकलों की प्रस्तुति करने वाले लावणी गाने वाले कलाकार को भी जिउतिया धरोहर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पारंपरिक एवं ऐतिहासिक नकलों की प्रस्तुति करने वाले लोक कलाकारों को जिउतिया धरोहर पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं नगर पर्षद के स्टैंडिंग कमिटी सदस्य कौशलेंद्र कुमार सिंह ,बसंत कुमार ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद जगन्नाथ प्रसाद कांस्यकार, डॉ केशो प्रसाद, सुभाष कांस्यकार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना कुमार ,वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद ,राजू राम,उपेंद्र कश्यप,ओपी गुप्ता, लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार, निर्णायक मंडली में शामिल जीतेंद्र कुमार पुष्प, संजय तेजस्वी, जीतेंद्र कुमार सिंह,आलोक कुमार टंडन, रौशन सिंहा आदि ने किया। जी आर डांस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गीत नृत्य की प्रस्तुति की गयी। संचालन धीरज गुप्ता ने किया। ज्ञानदीप समिति ने किया पुरस्कार वितरण -पुराना शहर चौक पर ज्ञानदीप समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ चंचल कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं रवि मिश्रा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यार्थी क्लब कसेरा टोली को प्रथम पुरस्कार, नवयुवक संघ मल्लाह टोली को द्वितीय पुरस्कार, न्यू बाल संगठन सिनेमा हॉल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। टॉप टेन में शामिल छात्र संघ समिति, भारती क्लब, विनय कुमार, जीआर डांस स्कूल, शिवपूजन उस्ताद, अंदाज अपना अपना, आदर्श युवा, टीम यूनिटी, एकता क्लब और भिखम चौधरी शामिल रहे। डोमन चौधरी को विशेष पुरस्कार, न्यू बाल संगठन के चंदन कुमार को बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार ,भारती क्लब को बेस्ट झांकी का पुरस्कार, मुन्ना कुमार उस्ताद को जिउतिया धरोहर का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष अमन द्वारा किया गया।  प्रबुद्ध भारती के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। एकता संघ समिति पुराना शहर द्वारा गुलाम सेठ चौक पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थी क्लब कसेरा टोली को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार देने का कार्य आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप मेहता, प्रेम कुमार, कृष्णा यादव, राजेंद्र यादव, सुनील जोशी, सुनील यादव, मुकुल किशोर, चिंटु मेहता आदि ने किया। इस प्रकार तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता का समापन किया गया। भारती क्लब को मिला पहला पुरस्कार- बम रोड में आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भारती क्लब को मिला। द्वितीय पुरस्कार चैंपियन क्लब और तृतीय पुरस्कार न्यू बाल संगठन को मिला। संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू ,अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि ने पुरस्कार वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer