
– डी के यादव
कोंच। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन भिखना पहाड़ी पटना के तहत जन वितरण विक्रेताओं ने एक बैठक की। यह बैठक प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में किया गया। बैठक में अध्यक्ष अजय कुमार , प्रखंड सचिव श्रीमती सोनम कुमारी , प्रखंड उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का नाम का चुनाव किया गया जिसमें अभिमन्यु कुमार , पप्पू कुमार, अरुण कुमार, कमलेश प्रसाद , कमलेश दास , तपेश्वर पासवान, यशवंत पासवान, शंकर गुप्ता आदि दर्जनों जन वितरण विक्रेताओं ने भाग लिया और इन्होंने सर्वसम्मति से पारित किया की खाद्यान्न का उठाव, रोस्टर से होना चाहिए। विक्रेताओं को अभी तक कोंच गोदाम से इस माह में एक ही खाद्यान्न दिया जा रहा है जो पैसा से दिया जाता है। मुफ्त खाद्यान्न डीलर को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। पीएमजी का मार्जिन मनी अभी तक विक्रेताओं को नहीं मिला है। इस पर अध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने का आश्वासन डीलरों को दिया।