औरंगाबाद। औरंगाबाद जिला पुलिस व सीआरपीसी को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। कथित नक्सली व एक हथियार सप्लायर को संयुक्त कार्यवाई में गिरफ्तार किया गया हैं जिसके पास से तीन हथियार भी बरामद किया गया है जिसमें दो थ्रनेट एवं एक देसी कट्टा शामिल है।
आपको बता दें कि एसपी कातेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार ज़िले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार चलाएं जा रहें छापेमारी अभियान में एक कथित नक्सली व हथियार सप्लायर को देव थाना अंतर्गत बहुआरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया हैं जिसकी पहचान पौथू थाना अंतर्गत लुक्का गांव निवासी भीखर साव के पुत्र विकास कुमार गुप्ता के रूप में की गई है।
जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पौथू थाना अंतर्गत लुक्का गांव निवासी भीखर साव के पुत्र विकास कुमार गुप्ता एवं स्व. जुगल यादव के पुत्र श्रवण कुमार यादव के विरुद्ध दिनांक 27.03.22 को देव थाना काण्ड संख्या -69/ 22 में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें इनकी गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही थी। इसी सिलसिले में देव थाना अंतर्गत बहुआरा मोड़ पर निशानेदेही के आधार पर कथित नक्सली विकास कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया हैं जबकि श्रवण कुमार यादव अब तक फरार है।
श्री मिश्रा ने बताया कि इसके बारे में पौथू थाना को सूचना मिली थी जिसके आधार पर पु०अ०नि० हृदयानारायण राम एवं देव सहायक कमाण्डेन्ट सी.आर.पी.एफ कमलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाई में इस कथित नक्सली गिरफ्तार किया गया तथा इसके पस से एक थब्रेट एवं एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। साथ में एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। वहीं फिलहाल इससे संबंधित पूछ ताछ की जा रही है। इसके बाद कार्यवाई की जाएंगी। वहीं इस छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, एसआई कमलेश पासवान समेत अन्य मौजूद रहें।