– डी के यादव
मामला तिनेरी पंचायत से है जुड़ा
इससे पहले भी प्रखंड कार्यालय से पदाधिकारी की हुई है गिरफ्तारी
कोंच(गया) सोमवार के दिन अचानक प्रखंड मुख्यालय में निगरानी के द्वारा एक घूसखोर इंदिरा आवास सहायक को पकड़ने की सूचना के बाद पूरे प्रखंड परिसर में कोहराम मच गया और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे निगरानी विभाग की टीम के लोग अचानक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और तिनेरी पंचायत के इंदिरा आवास सहायक अविनाश कुमार को इंदिरा आवास के लाभुक गौतम कुमार से 15000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यहां बता दें कि इंदिरा आवास के सहायक अविनाश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना देने के लिए तिनेरी गांव के गौतम कुमार से पैसे की डिमांड की गई थी, सारा कुछ फाइनल हो चुका था।
सोमवार को पैसा देने के लिए लाभुक गौतम कुमार ने फोन कर इंदिरा आवास सहायक को प्रखंड मुख्यालय से बाहर बुलाया और गया गोह मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के पास इंदिरा आवास सहायक को 15000 रुपए गौतम ने दिया ही था जैसे ही इंदिरा आवास सहायक पैसे लेकर वहां से जाने लगा, पहले से घात लगाए निगरानी के ऑफिसर इंदिरा आवास सहायक को दबोच लिया। जब तक कि वहां पर खड़े लोग कुछ समझ पाते निगरानी के लोग सीधा गाड़ी में बैठा कर चल दिए। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुण पासवान कर रहे थे। उनके साथ उनके टीम में कई और पदाधिकारी भी शामिल थे। लाभुक गौतम कुमार के द्वारा निगरानी के अधिकारियों को इंदिरा आवास योजना में रुपए लेने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद निगरानी के टीम के द्वारा जाल बिछाकर इंदिरा आवास सहायक को लाभुक से पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया साथ ही लाभुक के द्वारा दिए गए रुपए भी बरामद कर लिया गया।
पहले भी प्रखंड मुख्यालय से कई लोगों को निगरानी के द्वारा पकड़ा जा चुका है। बीते कुछ साल पहले भी निगरानी के द्वारा बीडीओ एवं सीडीपीओ को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में तिनेरी मुखिया प्रतिनिधि मो.इंतेशाब ने बताया कि भ्रष्टाचार चरम पर है। उसी का यह एक नमूना है। वहीं, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि इस संबंध में लोगों से सूचना मिली है। विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सका है।