– डी.के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के चबुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम विश्वनाथपुर से घर के दरवाजे पर लगी एक ऑटो की चोरी बुधवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने कर ली जिसकी शिकायत गुरुवार को स्थानीय आंती थाना में की गई है।
जानकारी देते हुए विश्वनाथपुर के पीड़ित ऑटो मालिक जितेंद्र साव ने बताया कि हर दिन की तरह अपने दरवाजे के पास ऑटो को लगाए थे जहां कबाड़ा का भी दुकान है जिसे रात्रि करीब एक बजे नींद टूटी तो देखा कि ऑटो नहीं है। काफी खोजबीन करने पर भी ऑटो का पता नहीं चल पाया। वही, पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दिया है।