औरंगाबाद। विद्युत विभाग द्वारा विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत अवैध रूप से विद्युत उपयोग करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। इसी सिलसिले में जांच के दौरान 10 लोगों पकड़े गये जिनके विरुद्ध 584738 रूपये जुर्माना लगाया गया है। अपको बता दें कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा देव कनीय विद्युत अभियंता सचिन कुमार द्वारा देव थाना अंतर्गत मजखंड व इशरौर गांव में की गई छापेमारी के दौरान अवैध रूप से टोका फसाकर विद्युत चोरी करते 10 लोग पकड़े गये जिनके विरुद्ध चोरी के आरोप मुकदमा दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन समर्पित किया गया है।
जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मजखंड़ व इशरौर गांव में की गई छापेमारी के दौरान गोपाल मेहता को 314420 रूपये, श्रीकांत मेहता पर 5468 रूपये, राम लायक मेहता पर 62063 रूपये, उपेन्द्र मेहता पर 43859 रूपये, राम लखन मेहता पर 24488 रूपये, भीष्म मेहता पर 26488 रूपये, अर्जुन मेहता पर 26488 रूपये, जनेश्वर मेहता पर 26488, योगेश मेहता पर 26488 रूपये एवं सरोज मेहता 26488 रूपये जुर्माना लगाया गया हैं। वहीं प्राप्त आवेदन के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध विद्युत चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद छानबीन कर आगे की कार्यवाई की जाएंगी।