
– महताब अंसारी
कोंच (गया) थाने की पुलिस ने दो जगहों से विभिन्न मामलों में 2 लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कांड संख्या 24/22 में मद्य निषेध के मामले में प्राथमिक अभियुक्त कारू मांझी पिता फकीरा मांझी ग्राम रौना थाना कोंच शराब कारोबारी था उसे एसआई रविंद्र कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया और कांड संख्या 10/21 में 1 वर्षों से फरार चल रहे गुलाब चौधरी पिता परमेश्वर चौधरी ग्राम महुआ बीघा थाना कोंच को नल जल योजना के गमन करने के आरोप में एसआई सियाराम शर्मा पुलिस बलों के साथ गिरफ्तार किया और दोनों अभियुक्तों को कोविड-19 जांच करवा कर जेल भेज दिया गया है।





