बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक प्रखंड इकाई बारुण में की गई बैठक
मगध हेडलाइंस: बारुण (औरंगाबाद) बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र केंद्र के प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बारुण द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं आगामी 8 मार्च को संघ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने वास्ते निर्णय लिया। 15% वेतन वृद्धि, अप्रशिक्षित शिक्षकों को उच्च न्यायालय में चल रहे केस पर चर्चा, शिक्षकों के बकाया वेतन एरियर पर चर्चा, पुरानी पेंशन योजना, वार्षिक वेतन वृद्धि सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपस्थित शिक्षको ने यह भी कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों की समस्या विकराल है। इस पर सरकार की दुरंगी नीति हमेशा कायम रहती है ।आज के महत्वपूर्ण बैठक में जिला उपाध्यक्ष छठू सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह,विश्वनाथ कुमार, जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, संजय कुमार, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, मोहम्मद मो. आलिम अशरफ, मोहम्मद सद्दाम रिजवी, राकेश कुमार, विजेंद्र कुमार, सुरेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।