– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) प्रखंड क्षेत्र के अदई पंचायत अंतर्गत ग्राम बाली गांव के प्रवीण कुमार (सरपंच) ने ग्रामीणों के सहयोग से एक अज्ञात बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया है। अज्ञात बच्चे को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। गौरतलब है कि बीते बुधवार को खेत देखने के लिए प्रवीण कुमार अपने गांव के बिगहा बाली मठ पहुंचे थे। तत्पश्चात बिगहा के लोग अज्ञात बच्चे के बारे में सरपंच को जानकारी दी थी जिसके बाद अज्ञात बच्चे को अपने घर अदई बाली लेकर आ गए। उन्होंने अज्ञात बच्चे का उसके अभिभावकों का पता लगाया। उसने जिला समस्तीपुर, प्रखंड सरैया रंजन, थाना उसरी घरारी गांव उद्धापट्टी का रहने वाला बताया। इसके बाद सरपंच ने अपने मोबाइल से सर्च कर उसरी घरारी थाना का फोन नंबर पर संपर्क कर अज्ञात बच्चे की जानकारी थाना प्रभारी को दिया हवाथाने की सूचना पाकर अज्ञात बच्चे के पिता श्यामनाथ चौधरी शुक्रवार को अदई बाली गांव पहुंचे। जहां मुखिया सरपंच ग्रामीण के बीच बच्चे ने स्वीकार किया कि यह हमारे पिता हैं। इसके बाद बच्चे को पिता श्यामनाथ चौधरी को सौंप दिया गया। मौके पर मुखिया कमल रंजन, कौशलेंद्र कुमार सिंह सहित गांव के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।