
औरंगाबाद। देव प्रखंड मुख्यालय के श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंचे जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास पर आधारित भारतीय जनता पार्टी के मूल सिद्धांतों, नीतियों, उद्देश्यओ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहीत में संचालित योजनाओं की जानकारी तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही हैं। साथ ही पार्टी हित में भविष्य की रूपरेखा भी तैयार की जा रही हैं। ताकि हर एक कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बाद संगठन को मजबूत करने का संकल्प ले। कहा कि यहां हमें जो भी प्रशिक्षण मिलेगा उसे मंडल स्तर तक पहुंचाएंगे। वहीं हर एक कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करेंगे। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह एवं महिला मोर्चा की कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
3 Comments