
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के अधिवक्ता संघ भवन के प्रांगण में जिले की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था जनेश्वर विकास केंद्र की आनुषंगिक इकाई साहित्य संवाद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध ज्योतिर्विद् एवं लेखक, संस्था के अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने किया। जबकि, बैठक का संचालन सचिव सुरेश विद्यार्थी ने किया ।सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं नवंबर माह के 26 तारीख को शंकर दयाल सिंह की पुण्यतिथि, 3 दिसंबर को राजेंद्र बाबू की जयंती, 14 दिसंबर को गीता जयंती, 22 दिसंबर को जुगनू शारदेय की शोक सभा का आयोजन , कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कुछ कमियों का संज्ञान लिया गया एवं कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया गया। आगामी 28 दिसंबर को शंकर दयाल बाबू की जयंती एवं छायावाद के प्रखर कवि सुमित्रानंदन पंत की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया। शंकर दयाल बाबू का प्रतिमा लगाने का भी निर्णय लिया गया। साहित्य संवाद के नाम से एक त्रैमासिक पत्रिका वर्ष 2022 में निकालने का निर्णय लिया। औरंगाबाद जिले के विभिन्न पंचायतों में साहित्य संवाद के नाम से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें, प्रेमचंद रचित पंच परमेश्वर कहानी को केंद्रित मानकर चर्चा करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में संस्था के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव रंजन, इबरार अहमद, विनोद मालाकार, संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।