
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। रविवार की रात्रि करीब 11 बजे सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई है। यह घटना रिसियप थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव के समीप की हैं। जहां एक तेज रफ्तार एक हाईवा ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 20 वर्षीय राहुल कुमार है।
इसके बाद देर रात सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि राहुल किसी कार्य को लेकर बाइक से सुंदरगंज बाजार गया था। जहां से वह अपना काम निपटाकर वापस अपने घर लौट रहा था। लेकिन जैसे ही मुख्तियारपुर के समीप पहुंचा की अचानक एक तेज रफ्तार हाईवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद बीच रास्ते में मौत हो गई। परिजन मृतक के शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं इस घटना के बाद परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल गूंज उठा। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।