विविध

निवेदन यात्रा का दूसरा दिन संपन्न, अदरी नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लोगों ने लिया संकल्प

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अदरी बचाओ आंदोलन के तहत निवेदन यात्रा के दूसरे दिन देव प्रखंड के मलहरा गांव से प्रारंभ होते हुए सुही एवं जीवा बिगहा गांव में यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान सभा के माध्यम से अदरी नदी को बचाने के लिए लोगों से अपील की गई। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि आज कृषि कार्य को लेकर पानी के लिए मोहताज हो गए है। जबकि एक समय ऐसा था जब 15 से 20 फीट पर पानी उपलब्ध हो जाता था। आज वहीं 300 से 400 फीट पर भी पानी मिलना मुश्किल हो गया है। कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंह ने बताया कि इस आंदोलन के प्रति जिस तरह से ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियों का सहयोग मिल रहा है, निश्चित रूप में अदरी बचाओ आंदोलन सफल होगा। इसमें निवेदन यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक व सहयोग की अपील की जा रही हैं। अदरी नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम संकल्पित हैं। 24 दिसंबर को एकजुट होकर सरकार को ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी लोग मिलकर आह्वान करेंगे। इसके खिलाफ यदि एकजुट होकर आवाज नहीं उठाएंगे तो आने वाली पीढियां हम सबको माफ नहीं करेंगी। एक समय था जब हमारी नदियां पूरी तरह निर्मल होती थी, आज के समय में नदियों के धार में कूड़ा कचरा देखने को मिलता है जिस पानी को जानवर तक पीने से सुरक्षित नहीं है। पानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है यदि जल नहीं है तो हमारा जीवन नहीं है, यदि हमारी नदियां सुरक्षित रहेगी तो आने वाली पीढ़ियां भी सुरक्षित होगी। यदि नदियां समाप्त हो गई तो हम समाप्त हो जाएंगे अब हम सबको इसके प्रति सजग और जागरूक होने की जरूरत है और यह हम सबको मिलकर अपनी नदियों को सुरक्षित करने का जिमा उठाना होगा। यदि भ्रष्टाचारियों व लुटेरों से अपनी नदियां नहीं बचाए तो आने वाला भविष्य हम सबके लिए और भयावह होगा, नदियों का दोहन हमारे आने वाले पीढ़िया की दोहन होने के बराबर है।
अजीत सिंह ने बताया कि अपनी नदियों को संरक्षित रखने के लिए हम सबको आगे आना होगा। यदि हमारी नदियां संरक्षित हैं तो हमारा जीवन सुरक्षित है, नदियों को संरक्षित रखते हुए अपने घर के पानियों को भी संरक्षित रखने की जरूरत है, यदि जल बचेगा तो हम बचेंगे। इस अभियान में सभी लोगों को जुड़ने की अपील की। आज आपका यह अभियान कल आपका भविष्य सुरक्षित रखेगा। समाजसेवी संजय सिंह ने यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह आंदोलन समाज हितकारी है। इस आंदोलन से समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की जरूरत है। इसमें सर्व समाज को आगे आने की जरूरत है। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कालिका सिंह, सुनील सिंह, समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विक्रांत प्रताप सिंह, विकास बारूद, सुनील सिंह, सुशील सिंह, रघुनाथ राम, इंजीनियर बीके पाठक, मधेश्वर सिंह गुड्डू कुमार सिंह, रामदयालु सिंह, रघुवंश सिंह ,नवीन कुमार, अनूप कुमार पाठक, रोशन पाठक, ओम प्रकाश सिंह, जय कुमार सिंह, राजू कुमार, लक्ष्मण पासवान, पिंटू तिवारी, राकेश पांडे, अंकित सिंह, कन्हैया यादव, रंजन सिंह, रंजीत कुमार, मोहम्मद शकील सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer