हादसा

बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, सदमे में पूरा परिवार

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के बेल-पौथू रोड में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया जिसमें 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि युवक घायल हो गया। घटना मंगलवार की दोपहर की है। मृतका की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव निवासी अमोद कुमार की पत्नी किरण कुमारी के रूप में हुई है। जबकि अमोद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार मृतका की इकलौती पुत्री वैष्णवी का 23 अप्रैल को शादी होना था। पुरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। मंगलवार को पति-पत्नी बाइक से बेटी वैष्णवी की शादी के लिए कपड़ों की खरीदारी करने ओबरा बाजार जा रहे थे, जैसे ही बेल-पौथू रोड स्थित एक धर्मकांटा के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार कर उठे। इधर घटना के बाद आक्रोशितों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा। सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी दाउदनगर चंदन कुमार ठाकुर, सीओ हरिहरनाथ पाठक, सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार एवं ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया। इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चालक व ट्रक को भगाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल अपने अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पति-पत्नी को सीएचसी ओबरा पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का उपचार किया.घटना के बाद ओबरा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री है। बेटी की शादी को लेकर घर में उत्साह का माहौल था जो इस घटना के साथ ही मातम में दब्दील हो गई। बेटा अश्विनी कुमार बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। विदित हो कि ओबरा में एक सप्ताह के अंदर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। आए दिन ओबरा में सड़क दुर्घटना का आंकड़ा बढ़ते जा रहा हैं। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घायल पति का इलाज कराया गया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer