
औरंगाबाद। ज़िले में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक बिक्री में गड़बड़ी पाये जाने पर चार उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस को निलंबित किया गया है तथा आठ लाइसेंस को रद्द किया गया है। यह कार्रवाई ज़िला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर ज़िला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह के द्वारा की गई।
गौरतलब हैं कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, तस्करी, मुनाफाखोरी को रोकने एवं उर्वरकों के मूल्य नियंत्रण हेतु उर्वरक प्रष्ठानों पर नियमित छापामारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। ताकि इस रबी मौसम में किसानों को उचित मूल्य पर सुगमता पूर्वक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
बुधवार को औरंगाबाद, कुटुंबा, मदनपुर, देव एवं ओबरा के 43 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के बिक्री प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गई तथा उर्वरक केन्द्रों की जांच की गयी। इस दौरान दो बिक्री केन्द्रों पर उर्वरकों के नमूने भी एकत्र किये गये। वहीं उर्वरक विक्रेताओं को उचित मूल्य पर सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई।















