प्रशासनिक

कैंप लगाकर ग्रामीणों को दिया सरकारी योजनाओं का लाभ, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा गोह प्रखंड के नक्सल प्रभावित फाग पंचायत अंतर्गत खैरा मोहन गांव पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड, पेंशन, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, बैंक खाता, डीआरसीसी की योजनाएं, आवास योजना एवं मनरेगा योजना आदि की सुविधाओं का जायजा लिया गया।

गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान डीएम द्वारा खैरा मोहन गांव में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को दी जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

इस शिविर में प्रखंड कार्यालय द्वारा ग्रामीणों को नए आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में सुधार करने हेतु एवं राशन कार्ड बनाने को लेकर कैंप लगाया गया था। इस दौरान आज कुल सात लोगों द्वारा आधार कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया एवं कुल 305 लोगों से राशन कार्ड बनवाने एवं राशन कार्ड में सुधार करने हेतु फॉर्म क एवं ख लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें कुल 252 ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं यथा शुगर जांच एवं दवाइयों का वितरण इत्यादि का लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए।।

इसके अतिरिक्त आईसीडीएस कार्यालय द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना का शिविर लगाकर सीडीपीओ गोह एवं अन्य कर्मियों द्वारा इन दोनों योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिया जा रहा था। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कुल 06 आवेदन प्राप्त किए गए।

Related Articles

निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया कि स्थानीय अनस्किल्ड वर्कर्स के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन करने हेतु जॉब कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जॉब कार्ड हेतु कुल 11 आवेदन प्राप्त किया गया। इसके अतिरिक्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण औरंगाबाद द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु कुल 40 आवास विहीन लाभुकों से आवेदन लिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कुल 60 आवेदन प्राप्त किए गए।

जिला योजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस दौरान डीआरसीसी औरंगाबाद द्वारा ग्रामीणों को कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ देने की कार्रवाई की गई। इस दौरान आज कौशल विकास योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत कुल 114 छात्रों से आवेदन लिया गया।

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कुल पांच लाभुकों से समाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देने हेतु उनसे आवश्यक कागजात लिया गया। जिला कृषि कार्यालय द्वारा किसानों से कुल 11 आवेदन प्राप्त किए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान खैरा मोहन गांव के स्थानीय ग्रामीण लोगों से बात चीत की गई एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड, पेंशन, नल जल, आवास, भूमि विवाद इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, एसडीएम दाउदनगर अनुपम सिंह, निदेशक डीआरडीए बाल मुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीईओ संग्राम सिंह, बीडीओ गोह मनोज कुमार, डा केएम प्रताप, डीपीओ आईसीडीएस रचना, डीपीओ राजीव रंजन, गोह कार्यक्रम पदाधिकारी, गोह सीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer