– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। उत्पाद विभाग ने कार्रवाई के फलस्वरूप शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया धंधेबाज झारखंड प्रदेश के पलामू ज़िले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत झलदाग गांव निवासी रोहित कुमार हैं। इसके पास से दो पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया है। पूछ-ताछ में धंधेबाज ने बताया कि उक्त अंग्रेजी शराब को औरंगाबाद में डिलिवरी करने जा रहा था। गौरतलब हैं कि इसके पास से एक नई बाइक बरामद किया गया है जिसे दो दिन पहले ही धंधेबाज ने खरीदा था। इधर मामले में दारोगा मिथीलेश कुमार ने बताया कि शराबंदी कानून की सफ़लता के लिए उत्पाद विभाग निरंतर कार्रवाई कर रही हैं, इसी क्रम में रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव के समीप देर शाम संदेह के आधार पर बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस को देख भागने लगा जिसे पिछा कर धर दबोचा गया। उनके पास से दो पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में एसआई सकलदेव कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।