
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। हत्या के कांड में फरार अभियुक्त के घर पर मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा इश्तिहार चिपकाया गया है तथा अभियुक्त को आत्म समर्पण करने का निर्देश दिया गया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव निवासी दिवाकर सिंह एवं अनीश कुमार के घर पर की गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इनके विरूद्ध उस गांव निवासी निकेश कुमार उर्फ छोटू के हत्याकांड में 01.06.23 को मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसमें यह तब से फरार चल रहे थे. न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने उनके घर पर इश्तिहार चिपकाया हैं. यदि इसके वावजूद अभियुक्त खुद को आत्म समर्पण करते हैं तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएंगी।